संतकबीरनगर, अगस्त 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में सोमवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 30 वर्षीय प्रमिला देवी का शव उनके घर में लटका मिला। सूचना मिलते ही मृतका के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। मृतका के माता-पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। दुधारा थाना प्रभारी इन्दभूषण सिंह ने सहकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल कर पूछताछ की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका प्रमिला देवी के तीन बच्चे हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 6 वर्ष, 4 वर्ष और 1 वर्ष है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। ससुराल पक्ष के लोगों को पुलिस ...