सुल्तानपुर, सितम्बर 12 -- अखंडनगर, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहिरी फिरोपुर गांव में एक महिला का शव उसी के घर में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पायेगी। थाना क्षेत्र के अहिरी फिरोजपुर गांव में अपने मायके में रह रही 28 वर्षीय महिला रोशनी पुत्री रमेश कुमार अपने घर के अंदर अचेत अवस्था में मिली। परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर लेकर आए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया। डॉक्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। रोशनी की मां गीता पत्नी रमेश गांव अहिरी फिरोजपुर थाना अखंड नगर ने बताया कि...