सहारनपुर, नवम्बर 23 -- सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के गांव काजीपुरा में एक विवाहिता का शव घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इसके साथ ही शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, मायके पक्ष ने दहेज की खातिर विवाहिता को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव टपरी निवासी आशा (26) पुत्री धर्म सिंह की शादी एक वर्ष पूर्व कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के गांव काजीपुरा निवासी अनुज कुमार के साथ हुई थी। रविवार की दोपहर आशा का शव उसके कमरे में चुनरी से बनाए गए फंदे पर लटका मिला। कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर देखा तो आशा फंदे पर लटकी थी। पता लगा तो कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने मौके पर पह...