कुशीनगर, जून 30 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड सं. 20 शहीद भगत सिंह नगर (अनिरुद्धवा) में युवक का शव संदिग्ध हालत में घर के कमरे में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार दोपहर को नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड सं. 20 शहीद भगत सिंह नगर ( अनिरुद्धवा दक्षिण टोला) निवासी महेन्द्र यादव पुत्र पारस यादव (25) वर्ष का शव घर के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के मौत की सही कारणों का पता नही चल सका। स्थानीय लोगो एवं परिजनों का कहना था कि अभी कुछ दिन पहले गांव में ही किसी परिवार से मारपीट हुई थी, जिसमें मृतक के परिवार में कई लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे, जिस कारण से मृतक डिप्रे...