शामली, दिसम्बर 17 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव रंगाना में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। बुधवार को क्षेत्र के गांव रंगाना में दिन निकलते ही ओमवती पत्नी बृहमसिंह सुबह जब अपने पशुओं को चारा करने के लिए उठी तो घर के आंगन में अपने पुत्र सुनील उम्र 28 वर्ष का खून से लथपथ शव देखकर चीख पड़ी।आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।घटना की सूचन...