सोनभद्र, नवम्बर 22 -- शक्तिनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार में स्थित एक गैरज में खड़ी दो बसों में शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इससे दोनों बसें धूं-धूं कर जल गई। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने घंटे भर मशक्कत कर आग पर काबू पाया। बीना चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार सरोज ने बताया कि खड़िया बाजार में विश्वजीत चौबे का गैरेज संचालित है। गैरेज में प्रतिदिन बस की मरम्मत की जाती है। आसपास के लोगों ने बताया कि बस में एक बेल्डर द्वारा बेल्डिंग के दौरान अचानक बस में आग लग गई। वहीं बगल में खड़ी एक और बस में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। बस में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद घटना की जानकारी लोगों ने फायर...