औरैया, नवम्बर 16 -- औरैया, संवाददाता। कस्बा खानपुर में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। महिला को जिला अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, लेकिन उस समय गर्भ में आठ माह के शिशु की धड़कन चल रही थी। ऐसे में परिजन उसे बचाने की उम्मीद में महिला को निजी अस्पतालों से होते हुए चिचौली स्थित सौ शैय्या अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जच्चा-बच्चा दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार कस्बा खानपुर निवासी जुबेर खान की 27 वर्षीय पत्नी फातिमा खान गर्भावस्था के आठवें माह में थीं और पहला बच्चा होने वाला था। पति जुबेर के अनुसार दोनों ने सामान्य रूप से खाना खाया और सोने चले गए। सुबह अचानक फातिमा की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें निजी वाहन से जिला...