रामपुर, जनवरी 22 -- संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक गर्भवती की मौत हो जाने पर कोहराम मच गया। मृतका के पति ने झोलाछाप पर आरोप लगाए हैं। घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव मुल्लाखेड़ा की है। गांव निवासी प्रीतम सैनी मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसके अनुसार उसकी गर्भवती पत्नी का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। जिसके चलते वह बीते मंगलवार की शाम गांव के ही चौराहे पर बैठे एक झोलाछाप के पास से दवाई ले आई। आरोप है कि दवाई खाने के बाद अचानक गर्भवती की तबीयत बिगड़ गई। देर रात तक पत्नी को तड़पता देख उसे आनन फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी तबियत खराब देख रेफर कर दिया गया। बताया कि उपचार को लेकर जाते समय गर्भवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पत्नी की मौत पर बुधवार की सुबह पति समेत उसके परिजन झोलाछाप की ...