बलरामपुर, अप्रैल 27 -- पचपेड़वा संवाददाता। सब्जी फसल की रखवाली करने गई महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गड्ढे में पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर फोरेंसिक टीम ने जांच की है। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के अचकवा गांव का है। पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर ही है। त्रिकौलिया के मजरे खजुरिया निवासी राम गोपाल यादव ने अचकवापुर में सब्जी खेती करने के लिए जमीन किराए पर ले रखी है। वह पिछले तीन साल से सब्जी की खेती करते हैं। शुक्रवार शाम राम गोपाल की 40 वर्षीय पत्नी गंगा देवी फसल की रखवाली करने गई थीं। वह रात मे नहीं लौटी तो घर वालों को चिंता हुई। शनिवार देर शाम गंगा देवी का शव खेत के बगल गड्ढें पड़ा मिला, जिसमें केवल दो फीट पानी भरा था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाल सत्येन्द्र बहादुर सिंह ने घ...