हरिद्वार, अगस्त 18 -- हरिद्वार। सिंहद्वार के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला गंगनहर में डूबकर लापता हो गई। महिला कनखल के रामदेव की पुलिया कॉलोनी की रहने वाली है। मौके पर पहुंची कनखल थाना पुलिस और जल पुलिस ने महिला की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया। जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय कौशल शर्मा पत्नी नितिन शर्मा सोमवार सुबह सिंहद्वार पहुंची और अचानक गंगनहर में डूबकर लापता हो गई। कनखल थाना प्रभारी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि महिला की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...