सीतापुर, नवम्बर 10 -- हरगांव, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर रात एक खाद विक्रेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पिता ने पांच लोगों पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटनाक्रम के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम रीक्षिन निवासी ध्यानचंद्र मिश्र (26) पुत्र अवधेश मिश्र उर्फ रामू की गांव में खाद की दुकान है। मृतक के पिता अवधेश मिश्रा भाजपा के हरगांव मंडल के उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि रविवार रात दुकान बंद करने के बाद मेरा पुत्र घर लौटे ही थे कि लखीमपुर जनपद के मोहल्ला राम नगर निवासी रुपेश तिवारी पुत्र इन्द्रेश उन्हें किसी काम के बहाने घर से बुला ले गए। रात करीब 9.30 बजे मुझे जानकारी मिली की गांव के देशी शराब के ठेके पास ध्यानचन्द्र म...