सोनभद्र, नवम्बर 29 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के ओदार गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने के कारण करीब पांच बीघा धान की फसल और 15 बीघा धान की पुआल जल गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। ओदार गांव निवासी गोपाल तिवारी के खलिहान में शनिवार को दोपहर बाद संदिग्ध हाल में धान की फसल में आग लग गई। घटना के समय खलिहान में पांच बीघा खेत के धान की फसल का गट्ठर और 15 बीघा खेत के धान का पुआल वहां रखा हुआ था। दोपहर बाद करीब एक बजे अबूझ हालत में पुआल ने आग पकड़ लिया। आग फैलती गई और पास में रखे बीघा खेत की धान की फसल भी आग की चपेट में आ गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। देर शाम काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित किसान गोपाल तिवारी ने...