उन्नाव, दिसम्बर 4 -- हिलौली। मौरावां कस्बा स्थित मौलाना हसरत मोहानी बालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कक्ष की अलमारी में बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में किसी ने आग लगा दी। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। मौरावां कोतवाली क्षेत्र में हिलौली मार्ग स्थित हसरत मोहानी बालिका इंटर कालेज सूनसान स्थान पर है। बुधवार रात प्रधानाचार्य के कक्ष में दाखिल होकर किसी ने अलमारी में आग लगा दी। प्रधानाचार्य अमिता चौरसिया ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि आग ने अलमारी में रखे चालान फार्म, पंजीकरण नामावली, मार्कशीट, टेबुलेशन रजिस्टर, छात्रवृत्ति फार्म, सदस्यता शुल्क रजिस्टर व रसीद, टीसी एवं प्रवेश फार्म, हाईस्कूल इंटर का गजट एवं अन्य महत्वपूर्ण कागजात जलाकर राख कर दिए। सुबह साफ सफाई के लिए पहुंचे चौकीदार ...