कौशाम्बी, नवम्बर 30 -- स्थानीय कस्बा स्थित नवीन मंडी में लगे कूड़े के ढेर में रविवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग की लपट व धुंए का गुबार देख वहां मौजूद व्यापारियों में खलबली मच गई। व्यापारियों ने तत्काल मामले की जानकारी मंडी सचिव को दी। उनकी सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। बताया गया कि व्यापारी छंटाई के बाद जो अनाज का कूड़ा निकलता है, उसे फेंक देते हैं। इसी कूड़़े का ढेर लगा हुआ था, जिसमें आग लगी। आग कैसे लगी, यह साफ नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...