सोनभद्र, दिसम्बर 2 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अमवार के पुनर्वास कॉलोनी में सोमवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कुछ दूर कुएं में एक वृद्ध का शव मिला। मृतक के भाई मोहम्मद आलम ने तहरीर देकर हत्या कर शव कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार के पुनर्वास कालोनी निवासी 75 वर्षीय अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल अजीज का घर से कुछ दूर पर स्थित पुराने कुएं में गिरे मिले। यह देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अमवार चौकी प्रभारी जयशंकर राय मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से उसे कुएं से बाहर निकलवाया एवं एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवाया। दुद्धी अस्...