सोनभद्र, जुलाई 22 -- वैनी, हिन्दुस्तान संवाद। रायपुर थाना क्षेत्र के पवनी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला। ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह उसका शव कुएं में उतराया देखा। रायपुर थाना क्षेत्र के पवनी गांव निवासी कैलाश ने अपने खेत में स्थित कुएं में मंगलवार की सुबह नौ बजे एक युवक का शव उतराया हुआ देखा। शव देखकर उसने शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। ग्रामीणों ने उसकी पहचान पवनी गांव निवासी 24 वर्षीय शिवम पुत्र कृपाशंकर के रूप में की। सूचना पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। युवक का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। रायपुर थाने के प्रभारी...