मिर्जापुर, दिसम्बर 2 -- राजगढ़। थाना क्षेत्र के पिपरवार गांव में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक किसान की मौत हो गई। चिकित्सक ने ब्रेन हैमरेज होने से मौत की आशंका जताई है। गांव निवासी 45 वर्षीय राजेश्वर रविवार की रात भोजन करने के बाद घर में सोए थे। अचानक सिर में दर्द के साथ तेज बुखार होने से बेहोश हो गए। आनन फानन में परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गए। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया। परिजन किसान को लेकर ट्रामा सेंटर वाराणसी पहुंचे। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...