कानपुर, दिसम्बर 2 -- डेरापुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पैतालिस वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में विद्युत उपकेंद्र के पास पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। चतुरीपुर घाटमपुर के राकेश यादव पुत्र जगतपाल रविवार को अपनी बहन के यहां मौजपुर डेरापुर आए थे। वह अपनी भैंस लेकर बहन के घर पहुंचे थे। इसके बाद वह जगदीशपुर जाने के लिए घर से निकले थे। देर रात करीब साढे़ बारह बजे उनका शव विद्युत उपकेंद्र के पास पड़ा मिला। राकेश यादव की पत्नी जयंती देवी, पुत्र अजय यादव और बेटी नीतू देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिवार इस घटना से सदमे में है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...