जौनपुर, अगस्त 28 -- जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के भौराजीपुर मोहल्ला निवासी 14 वर्षीय गुड्डू कुमार की बुधवार को संदिग्ध हाल में मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। भौराजीपुर मोहल्ला निवासी गुड्डू कुमार का 14 वर्षीय पुत्र सुमित घर के बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान अचानक वह अचेत होकर गिर पड़ा। पर परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाए जहां चिकित्सक ने उसे देखकर मृत घोषित कर। घटना को लेकर सिपाह पुलिस चौकी प्रभारी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...