पीलीभीत, जनवरी 13 -- दियोरिया कला। संदिग्धावस्था में किशोर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौगवा नौआ नगला निवासी सुरेश कुमार व उसकी पत्नी में लगभग दस वर्षों से अनबन के चलते पत्नी अपने बच्चों सहित दिल्ली चली गई थी। जहां उसने अपना व बच्चों का पेट पालने के लिए किसी फैक्ट्री में काम करने लगी थी। कुछ समय पूर्व रामश्री के दस वर्षीय बच्चे की तबियत ख़राब हो गयी। तभी महिला ने बच्चे को दिल्ली में स्थित महावीर अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार होने पर पत्नी रामश्री अपनी ससुराल नौगवा नौआ नगला आ गयी। इधर अचानक रविवार की रात्रि में बच्चे की मौत हो गयी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाय...