मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- मोरना । खेड़ी फिरोजाबाद गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोर का शव कमरे में मिला।इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि जब इस घटना का पता चला तो उस समय किशोर के माता-पिता मजदूरी करने गए थे। घटना के बाद परिजनों ने किशोर की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद में धनीराम सैनी मजदूरी करता है। गुरुवार को धनीराम व उसकी पत्नी बबीता मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गये हुए थे। बेटी संध्या 17 वर्ष व लविश 11 वर्ष पड़ोस में गये हुए थे। 13 वर्षीय मुकुल उर्फ़ भूरा घर में मौजूद था, गुरुवार की दोपहर के समय मकान की छत पर स्थित कमरे में मुकुल के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर से हड़कंप मच गया। घर वापस लौटे माता -पिता मुकुल का श...