कानपुर, जुलाई 10 -- कानपुर, संवाददाता। बर्रा में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बर्रा-7 निवासी संतोष कुमार मजदूर हैं। उनके परिवार में पत्नी मिथलेश और चार बेटियां काजल, पायल, 15 वर्षीय अनामिका, पूर्णिमा और एक बेटा अनुराग है। परिजन ने बताया कि अनामिका कक्षा आठ तक पढ़ने के बाद दो साल से पढ़ाई नहीं कर रही थी। मंगलवार रात को खाना खाने के बाद सब लोग सोने चले गए। बुधवार सुबह जब वह सोकर उठे तो बेटी का शव पंखे के सहारे पंखे से लटकते हुए मिला। बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...