पीलीभीत, मई 3 -- पूरनपुर, संवाददाता। घर में खपरैल के कुंडे में फंदा लगा कर किशोरी ने आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव कुर्रेया खुर्द कलां के रहने वाले प्रमोद कुमार की 15 वर्षीय पुत्री साल्वी शुक्रवार की रात घर पर थी। जब सभी लोग अपने अपने काम में लग गए। इसी बीच किशोरी अपने कमरे में गई। कुछ देर बाद जब परिजन कमरें में आए तो देखा कि फंदे पर किशोरी लटक रही थी। देखा तो उसकी मौत हो गई थी। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया और चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सेहरामऊ इंस्पेक्टर संजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने...