हरदोई, मई 8 -- हरदोई, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल आए। यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के उमरन गांव निवासी राजशरण की 16 वर्षीय पुत्री रोली पांच बहनों व एक भाई में सबसे छोटी थी। बुधवार को किसी बात से खफा होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे रोली की हालत खराब हो गई। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल आए। यहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना शहर पुलिस को दी गई। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि जिला प्रशासन की सूचना पर का पोस्टमार्टम कराया गया। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...