मिर्जापुर, अक्टूबर 30 -- हलिया। थाना क्षेत्र के चक कोटार गांव में सोमवार संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत हो गई। मुंबई से बुधवार घर पहुंचे पिता ने बेटी के गले पर निशान देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के अनुसार किशोरी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। हलिया के गौरवा पर्सिया गांव निवासी मुमताज की बेटी 14 वर्षीय आयशा एक माह पूर्व अपनी मां रेशमा के साथ चककोटार गांव मामा हसन अली के घर आई थी। पिता मुंबई में रहते हैं। सोमवार को आयशा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घरवालों ने घटना की सूचना मुंबई में रह रहे पिता को दी। सूचना पर पिता उसी दिन मुंबई से हलिया के लिए रवाना हो गए, तब तक परिजन शव को घर पर ही रखे रहे। बुधवार को पिता मुमताज गौरवा पर्सिया गांव पहुंचे। उन्होंने देखा कि बेटी के गले पर निशान...