सोनभद्र, अगस्त 20 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के झापर गांव में बुधवार की सुबह एक किशोरी का संदिग्ध परिस्थितियों में परास के पेड़ में दुपट्टे के सहारे शव लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। झापर गांव निवासी 15 वर्षीय चंचला पुत्री कल्लू बुधवार की सुबह शौच के लिए बाहर गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। जब काफी देर हो गई तो परिजन खोजबीन शुरू कर दिए। खोजते खोजते दिन में करीब 11 बजे घर से पांच सौ मीटर दूर एक परास के पेड़ में शव लटकता हुआ मिला। नजदीक जाकर देखा गया तो किशोरी फंदे से लटक रही थी। बेटी के शव को देखते ही पिता दहाड़ मारकर रोने लगा। लोगों ने किसी तरह से चुप कराया। कल्लू ने बताया कि चंचला कुछ दिनों से बीमार चल रही थी और फांसी लगाकर जान...