गंगापार, नवम्बर 25 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। उतरांव थाना क्षेत्र के एक गांव में गत 20 नवंबर की शाम अज्ञात व्यक्ति ने किशोरी का अपरहण कर लिया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई में जुटी है। थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरों बीते 20 नवंबर की शाम अचानक घर से गायब हो गई। नात, रिश्तेदारी व अन्य सभावित स्थानों पर परिजनों ने किशोरी की खोज की लेकिन पता नहीं चल पाया। घटना उस समय घटी जब किशोरी के पिता अपनी साइकिल की दुकान पर थे व मां मवेशियों को चराने खेत में गई हुई थी। पीड़ित पिता के मोबाइल पर किसी अज्ञात का फोन आया। फोन करने वाले ने यह बताया कि वह शादी करने के लिए उसे अपने साथ ले गया है। पिता की तहरीर पर 24 नवंबर को उतरांव पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर एफआईआर दर्जकर मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्...