सोनभद्र, जनवरी 28 -- बीजपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत डोडहर गांव में मंगलवार की सुबह एक किशोर का कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है। डोडहर गांव के बेलहवा टोला निवासी श्यामलाल अपने घर से कुछ दूरी पर नया मकान बना रहा था। जिस पर प्रतिदिन वह रात में सोने जाता था। लेकिन सोमवार की रात उसका 15 वर्षीय पुत्र राजू अपने निर्माणाधीन मकान पर सोने चला गया। सुबह जब श्यामलाल अपने बेटे राजू को जगाने गया तो वो बिस्तर पर नहीं मिला। खोजने पर पास ही बने एक कमरे में उसका शव नीचे पड़ा हुआ था। जिसे देख कर वह चीखने चिल्लाने लगा। शोर शराबा सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची...