श्रावस्ती, फरवरी 24 -- दु:खद विद्यालय छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर रहा था छात्र उलटी होने के बाद अचानक बिगड़ी छात्र की हालत गिलौला, संवाददाता। विद्यालय में रहकर पढ़ाई कर रहे कक्षा आठ के छात्र की रात में अचानक तबियत खराब हो गई। आनन फानन में छात्र को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गिलौला थाना क्षेत्र के कस्बा गिलौला में संचालित सुर भारती निगम विद्यापीठ गुरुकुल में बलरामपुर जिले के नगर कोतवाली बलरामपुर निवासी अशोक कुमार मिश्र (14) पुत्र पवन कुमार मिश्र कक्षा आठ का छात्र था। उसके साथ उसका बड़ा भाई मोहित भी विद्यालय में कक्षा 10 में अध्ययनरत है। दोनों विद्यालय के छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर रहे थे। रविवार शाम को खाना खाने के बाद अशोक अपने कमरे में लेटा था। देर रात अचानक उसे उलटी आने लगी और तबियत बिगड़ गई...