सिद्धार्थ, अक्टूबर 31 -- भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के सिरसिया स्थित ईंट भट्ठे पर काम कर रहे एक व्यक्ति कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महराजगंज जिला का निवासी है। बुधवार की रात करीब 10 बजे सिरसिया स्थित ईंट भट्ठे के पास सड़क पर एक व्यक्ति गिरा पड़ा था जिसके शरीर से रक्तस्राव हो रहा था। सूचना डायल 112 के जरिए किसी राहगीर ने पुलिस को दी। इस बीच ईंट भट्ठे पर रहने वाले कुछ लोग वहां पहुंच गए और उसे इलाज के लिए बढ़नीचाफा स्थित किसी प्राइवेट अस्पताल पर ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता है कि मृतक काले (50) महराजगंज जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के कसमरिया गांव का निवासी था। वह ईंट भट्ठे पर मजदूर का काम करता था। भवान...