देवरिया, दिसम्बर 9 -- बरहज, हिंस। थाना क्षेत्र के ग्राम पैना में सोमवार को एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर घर वाले सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन तेज बुखार से मौत बता रहे है। पैना गांव निवासी दिव्या पांडेय (20) पुत्री रमाशंकर पांडेय की सोमवार को दोपहर तबीयत गम्भीर हो गई। घर के लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज ले गए। पिता ने बताया कि बेटी को काफी दिनों से बुखार आ रहा था। दोपहर में अचानक चक्कर खाकर गिर गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...