रामपुर, मई 17 -- संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली। साथ ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रुद्र बिलास चौकी क्षेत्र स्थित सोढी कालोनी निवासी नितीश कुमार पुत्र शंकर ने फांसी लगा ली। युवक को फांसी पर झूलते देख परिजनों ने आनन फानन में फंदे से नीचे उतारा और इलाज के लिए उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर स्थित हायर सेंटर ले गए। जहां युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि युवक की मौत उत्तराखंड में हुई है। इसलिए वहीं की पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस को कोई कार्रवाई हेतु तहरीर नहीं सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...