शामली, मई 21 -- शहर के टंकी कालोनी निवासी एक 50 वर्षीय व्यक्ति की सहारनपुर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। वही व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गत मंगलवार देर रात्रि 8 बजे सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना आदर्शमंडी पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन उसकी कोई शिनाख्त नही हो सकी। बुधवार सवेरे शहर के टंकी कालोनी निवासी 50 वर्षीय रविन्द्र धीमान पुत्र स्व जयपाल धीमान के लापता होने की सूचना मिली। जिसकी परिजनों से थाना आदर्शमंडी पुलिस द्वारा जानकारी की गई तो मृतक की पहचान रविन्द्र धीमान के रूप में हुई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर...