अमरोहा, नवम्बर 7 -- गजरौला, संवाददाता। दोस्तों के साथ तिगरी गंगा मेला देखने गए ई-रिक्शा चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव गांव के बाहरी तरफ एक खेत में सड़क किनारे पड़ा मिला। परिजन शव उठाकर सीएचसी ले गए। चिकित्सक ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया। अस्पताल में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही। सीएचसी में लोगों की भीड़ जमा हो गई। भाजपा उपाध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी की। क्षेत्र के गांव चौबारा निवासी 25 वर्षीय आकाश पुत्र जसवंत सिंह ई-रिक्शा चलाता था। उसके पिता एक दूध की फैक्ट्री में काम करते हैं। गुरुवार को वह चौहड...