हरदोई, दिसम्बर 6 -- हरदोई, संवाददाता। ई-रिक्शा चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई। परिजन जिला अस्पताल लेकर आए। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना शहर पुलिस को दी गई तो जांच शुरू हुई। टड़ियावां थाना क्षेत्र के पाला गांव निवासी ई-रिक्शा चालक संतराम की 50 वर्षीय पत्नी संतोष कुमारी के तीन पुत्र व तीन पुत्री हैं। संतराम के मुताबिक उसकी पत्नी संतोष कुमारी को सर्वाइकल की बीमारी थी। इस बीमारी का इलाज चल रहा था। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण संतोष कुमारी अपना इलाज भी सही ढंग से नहीं करा पा रही थी। इसी के चलते शुक्रवार की दिन रात में संतोष कुमारी ने कीटनाशक दवा पी ली, जिससे हालत बिगड़ गई। हालत खराब देखकर संतराम पत्नी को लेकर जिला अस्पताल आया। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बता...