संभल, मई 15 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के मऊभूड़ गांव के ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने वाले पति-पत्नी में मंगलवार रात को किसी बात पर विवाद हुआ। बुधवार सुबह महिला ईंट भट्ठे पर मृत मिली। महिला की मौत के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की लेकिन परिवार के लोग बगैर कार्रवाई शव घर ले गए। सैंजना गांव निवासी ग्रामीण अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मऊभूड़ गांव के ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। बुधवार सुबह को महिला संदिग्ध हालात में मृत मिली। महिला की मौत की सूचना पर ईंट भट्ठे पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने जानकारी ली, परिजन शव घर ले गए और बगैर कार्रवाई अंतिम संस्कार कर दिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने ...