जौनपुर, दिसम्बर 6 -- जंघई(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित चौकी खुर्द गाव के एक युवक का बिस्तर से आधी रात को गायब हो जाने से सुबह गांव में सनसनी फैल गई। युवक का नाम शुभम कन्नौजिया पुत्र गोविंद कन्नौजिया उम्र 25 वर्ष है। परिजनों ने बताया कि शुभम को आधी रात को अज्ञात नंबर से फोन आया और उसके बाद वह गायब हो गया। शुभम की माँ सुबह देर तक उसे सोता देख जगाने गई तब वह बिस्तर से गायब मिला। बिस्तर के नीचेउसका मोबाइल गिरा मिला। मीरगंज पुलिस युवक का मोबाइल कब्जे मे लेते हुए जांच मे जुट गई है। परिजन किसी अनहोनी का संदेह होने की संभावना से डर कर मीरगंज पुलिस को थाने पर लिखित तहरीर दे दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...