बिजनौर, मई 16 -- थाना किरतपुर के गांव भनेड़ा में 55 वर्षीय रमेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दो दिन पूर्व गांव के अधिवक्ता सहित छह लोग रमेश को किसी कार्य से बिजनौर अपने साथ लेकर गए थे। उक्त लोग गुरुवार की सुबह रमेश का शव घर छोड़ गये। मृतक के पुत्र जसवंत ने पिता रमेश की हत्या की आशंका जताई है। जसवंत ने एक अधिवक्ता सहित गांव के पांच लोगों को नामजद करते हुए हत्या की तहरीर दी है। किरतपुर थाने के गांव भनेड़ा निवासी रमेश (55) पुत्र कल्लू सिंह को 13 मई को गांव निवासी टीकम सिंह सैनी, विकास, योगेन्द्र सिंह व पिताम्बर सिंह, महेश एवं अधिवक्ता गुलाम अब्बास घर से बुलाकर अपने साथ ले गए थे। गुरुवार सुबह करीब सात एम्बुलेंस में रमेश का शव पहुंचा तो परिजनों में मातम छा गया। साथ में आए लोगों ने बताया कि अचानक तबीयत बिगड़ गई और रम...