सोनभद्र, मार्च 2 -- सलखन। हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के रेडिया गांव शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। नशे में गिरने मौत होना कारण बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। चोपन थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया के मुताबिक थाना क्षेत्र के रेड़िया गांव निवासी गणेश ने बताया कि उनकी माता 60 वर्षीय जमुनी देवी पत्नी राम लल्लू खरवार ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उसकी माताजी शराब के नशे में गिर गई, जिससे उनके चेहरे पर चोट आई और उनकी मृत्यु हो गई। उसने तहरीर के माध्यम से बताया कि उसके माता और पिता में अक्सर विवाद होता रहता था। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाया और गहनता से जांच कराई गई। प्रभारी नि...