लखीमपुरखीरी, जून 3 -- मोहम्मदी। रेहरिया चौकी क्षेत्र के गांव झखरा में एक अधेड़ महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। मृतका के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस के अनुसार गांव झखरा निवासी 45 वर्षीय आशा देवी ने आपसी कलह के चलते मकान के अंदर कमरे में खूंटी से रस्सी बांधकर लटक गई। बच्चों ने शव देखा तो चीख पुकार मचाई, जिससे सभी पड़ोसियों ने दौड़कर नीचे उतारा। तब तक उसकी मौत हो गई थी। खेत से लौटे उसके पति स्वामी दयाल ने जानकारी होने पर उसके मायके वालों को सूचना दी। जिस पर विवाहिता के भाई ने हत्या कर लटकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को जानकारी दी थी। एसआई अंजना जायसवाल ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज ...