अयोध्या, नवम्बर 3 -- सोहावल,संवाददाता। रौनाही क्षेत्र में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक अधेड़ व्यक्ति का शव नीम के पेड़ की डाल से लटकता हुआ मिला। मृतक की पहचान करीब 47 वर्षीय अनंतराम मौर्या पुत्र सुखई,निवासी आसिफ बाग चौकी रानोपाली,थाना कोतवाली के रूप में हुई है। घटना रौनाही थाना क्षेत्र के मीरपुर कांटा अंतर्गत नई बाजार स्थित एक सरकारी नलकूप के पास की है। मृतक ने मीरपुर कांटा नई बाजार में बैनामे की जमीन पर मकान बनाकर निवास कर रहा था। सुबह ग्रामीण जब नित्यक्रिया के लिए निकले तो मृतक का शव घर के पास नीम के पेड़ से लटकता देखा। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह पुलिस व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पुत्...