बिजनौर, फरवरी 26 -- क्षेत्र के गांव रुकनपुर नंगला में संदिग्ध परिस्थितियों में नूतन की मौत हो गई। गांव तिसोतरा सादुल्लानगर थाना नांगल निवासी नूतन के भाई सचिन ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी बहन नूतन की शादी करीब ढाई वर्ष पहले गांव रुकनपुर अरुण कुमार पुत्र ऋषिपाल से हुई थी। आरोप है कि नूतन के पति अरुण, सुसर ऋषि पाल, सास ओमवती, जेठ सोमवीर, जेठानी ज्योति, देवर राहुल दहेज को लेकर आए दिन परेशान करते थे। सचिन का आरोप है कि सोमवार को अरुण ने सूचना दी कि नूतन की तबीयत खराब है। इसपर नूतन के मायके वाले बिजनौर के नर्सिंग होम में पहुंचे, जहां नूतन की तबीयत ज्यादा खराब थी। नूतन को डाक्टरों ने रेफर कर दिया, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सचिन का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी बहन नूतन को गला दबाकर या जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला। मामले में...