हापुड़, जनवरी 15 -- क्षेत्र के एक गांव से दो किशोरी सहेली संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिवार के लोगों ने उसको काफी तलाश किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा है। परिवार के लोगों ने कोतवाली में तहरीर देकर दो युवकों को बेटियों को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगा कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि बुधवार की रात को परिवार के लोग खाना खाने के बाद सो गए थे। बृहस्पतिवार की सुबह को जब परिवार के लोग सो कर उठे तो देखा कि उनकी नाबलिग बेटी घर पर नहीं थी। पीड़ित ने बेटी को तलाश किया, लेकिन बेटी का कोई सुराग नहीं लग सका है। पीड़ित ने बताया कि उसकी बेटी के अलावा बेटी की नाबालिग सहेली भी घर से लापता है। दोनों के परिवार के लोगों ने उनको काफी तलाश किया, लेकिन दोनों का कोई सुरा...