रामपुर, अक्टूबर 6 -- बिलासपुर। संदिग्ध परिस्थितियों के चलते क्षेत्र के एक युवक ने राजस्थान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन मृतक का शव लेने राजस्थान रवाना हो गए हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुल्लाखेड़ा निवासी अजय कुमार पुत्र फकीरा सिंह राजस्थान में रहकर एक कुरियर कंपनी का चार पहिया वाहन चलाता था। रविवार की शाम परिजनों की सूचना मिली के अजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसने चादर से फंदा बनाया और पंखे में डालकर झूल गया। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम परिजन मृतक का शव लेने राजस्थान को रवाना हो गए। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी समय से राजस्थान के बावड़ी नमक स्थान पर रहकर कुरियर का काम करता था। वह परिवार में सबसे छोटा पुत्र था और उसका अभी तक विवाह भी नहीं हुआ था। युवक द्वारा...