चित्रकूट, अक्टूबर 18 -- चित्रकूट। संवाददाता रैपुरा थाना क्षेत्र के खजुरिहाकलां गांव में गुरुवार की शाम शौच करने गई युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बाजरे के खेत में बरामद हुआ। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरु कर दी है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। कर्वी कोतवाली के कंठीपुर गांव के मूलरूप से निवासी राजेन्द्र प्रसाद पिछले करीब दो दशक से ससुराल खजुरिहाकलां में मकान बनवाकर परिवार के साथ रह रहा था। उसका गांव के किनारे मकान बना है। राजेन्द्र की 44 वर्षीया पत्नी कुशलता गुरुवार की शाम करीब सात बजे शौच के लिए खेत की तरफ गई थी। करीब दो घंटे बाद तक न आने पर पति राजेन्द्र ने खोजबीन शुरू की। कुछ ग्रामीणों के साथ खेतों म...