मिर्जापुर, अप्रैल 15 -- चेतगंज, हिंदुस्तान संवाद। चील्ह थाना क्षेत्र के पुरजागीर बाजार के दुर्गा चौराहा पर स्थित संजय किराना स्टोर में संदिग्ध परिस्थितियों सोमवार की देर शाम को लगी आग में दुकान में रखा 25 हजार नकदी समेत तीन लाख रुपये का सामान जल गया । क्षेत्र के चेकसारी गांव निवासी संजय कुमार यादव की पुरजागीर बाजार के दुर्गा चौराहा पर संजय किराना स्टोर का दुकान है। संजय कुमार यादव प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात्रि लगभग 9:30 बजे अपनी दुकान को बंद कर, अपने घर चला गया। सोमवार रात्रि लगभग 11:30 बजे उनके किराना स्टोर की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग गई l दुकान में लगी आग की खबर दुकानदार को दी l घटना की जानकारी पर दुकान मालिक सहित आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर 112 पीआरबी पुलिस को सूचना देते हुए समरसेबल पंप के मदद से स्थानीय लोगों ने ज...