पीलीभीत, नवम्बर 8 -- बरखेड़ा, संवाददाता। अलियापुर गांव में कमरे के अंदर युवक का संदिग्ध परिस्थितयों में फंदे से शव लटका मिला। कमरे में बाहर से कुंडी लगी देख परिजन हत्याकर शव लटकाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना का जांच शुरू कर दी है। गांव अलियापुर निवासी देवदत्त (18) का शव शनिवार को सुबह उसके घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला। शव देख घर में चीखपुकार मच गई। मृतक के पिता पीतमराम ने बताया कि शनिवार सुबह करीब पांच बजे सोकर उठे, तब घटना का जानकारी हुई। जिस कमरे में शव लटका मिला, उसका दरवाजा बाहर से बंद था। कमरे में अंदर देखा तो उसके पैर घुटनों तक चारपाई पर रखे हुए थे। आरोप है कि कुछ दिन पहले गांव में विवाद भी हुआ था। उन्हें शक है कि उसी रंजिश में उनके पुत्र की हत्याकर शव घर के अंदर फंदे पर लटका दिया गया। घटना की सूचना ...