सिद्धार्थ, नवम्बर 23 -- उस्का बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। उस्का बाजार थाना क्षेत्र के छितरापार गांव में एक महिला का शव शुक्रवार रात कमरे के अंदर साड़ी के फंदे से लटकता पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मायके वालों हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गोरखपुर जिला के नवडिहवा थाना कैंपियरगंज की रहने वाली विनीता (26) की शादी उस्का बाजार थाना क्षेत्र के छितरापार गांव में अनिल यादव के साथ हुई थी। शुक्रवार रात उसका शव घर के अंदर कमरे में साड़ी के फंदे से कुंडी से लटकता हुआ मिला। सूचना पुलिस तक पहुंची तो वह भी मौके पर पहुंच गई। शव को नीचे उतार कर पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम में भेज दिया। सूचना पर मृतका के मायके से भी लोग आ गए। बेटी की हत्या का आरोप लगाकर थाने पर शनिवा...