सिद्धार्थ, अक्टूबर 30 -- डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कूड़ी गांव में बुधवार की रात एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में आग से गंभीर रूप से झुलस गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी बेंवा ले जाया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं आग से झुलसा व्यक्ति अपनी ही पत्नी पर फूंकने का आरोप लगा रहा है। वहीं पुलिस ने मामले में उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कूड़ी गांव निवासी राम संवारे(50) पुत्र सालिक के जलने की सूचना अचानक बुधवार रात में 10 बजे गांव में फैली। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना के बाद किसी ने मामले को लेकर उससे पूछताछ करने का वीडियो बना लिया, जो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो मे...