सिद्धार्थ, सितम्बर 19 -- लोटन, हिन्दुस्तान संवाद। सदर थाना क्षेत्र के महादेवा बाजार में संदिग्ध परिस्थितियों में छत की कुंडी से लटकता हुआ एक युवक का शव गुरुवार को मिला। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के महदेवा बाजार निवासी पिंटू (25)Üपुत्र जोगी हर दिन की तरह बुधवार की रात में भोजन कर सो गया। गुरुवार सुबह काफी देर होने पर जब वह नहीं उठा तो मां ने कमरे में जाकर देखा तो उसका शव कमरे में छत की कुंडी से लटकता मिला। पिंटू चार भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के बाद से परिजन का रो-रो कर हाल बेहाल है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को नीचे उतार कर क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष...